पुरानी पेंशन योजना की विसंगतियों को लेकर आरयूएचएस के कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार
21-Jul-2023 05:40 PM 4018
जयपुर 21 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक महाविद्यालया एवं संबंध चिकित्सालयों के कर्मचारी विश्वविद्यालयों में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की विसंगतियों के विरोध में शनिवार से तीन दिन तीन घंटे कार्य का बहिष्कार करेंगे। राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कार्मिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र चौधरी एवं उपाध्यक्ष नारायण लाल जाट के नेतृत्व में शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुल सचिव को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। श्री जाट ने बताया कि मांगों को लेकर 22 जुलाई से तीन दिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे से अपराह्न दो बजे तक तीन घंटे कार्य बहिष्कार किया जायेगा और इस संबंध में कुल सचिव को ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया है कि अगर उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है तो 25 जुलाई को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ओल्ड पेंशन संयुक्त मोर्चा संघर्ष समित में यह निर्णय लिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^