01-Jun-2022 11:29 PM
4832
पुरी, 01 जून (AGENCY) ओडिशा के पुरी में वार्षिक तौर पर आयोजित होने वाले भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा महोत्सव के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो साल के अंतराल के बाद इसमें दो लाख की संख्या में भक्त भाग लेंगे।
ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना ने बुधवार को एक जुलाई से शुरू हो रहे इस भव्य वार्षिक कार्यक्रम की मेजबानी के लिए दूसरी समन्वय समिति की प्रगति और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
समन्वय समिति के सदस्यों ने इस दौरान बिजली आपूर्ति और परिवहन सुविधाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये दो महत्वपूर्ण विभाग पिछली बैठक में निर्धारित लक्ष्य का पालन करने में विफल रहे।
कानून मंत्री ने इन विभागों के प्रमुखों को अंतिम बैठक से पहले तय लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया।
बैठक में उत्सव में शामिल किए जा रहे तीन रथों के निर्माण, स्वास्थ्य व स्वच्छता, बिजली की आपूर्ति, पेयजल, तीर्थयात्रियों के परिवहन, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।...////...