पुरुष आयोग ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर दिए पुरस्कार
19-Nov-2022 10:00 PM 7714
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी नेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि वह महिला पुरुष की समानता के पक्षधर हैं लेकिन पुरुषों के साथ होने वाले अन्याय का भी प्रतिकार किया जाना चाहिए। श्री तिवारी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर यहां पुरुष आयोग द्वारा आयोजित आईएमडी पुरस्कार समारोह में कहा कि पुरुषों के साथ होने वाले अपराधों को भी गंभीरता से लेना चाहिए। समाज का विकास पुरुष और महिला दोनों की एकजुटता से होता है। पुरुष आयोग ने आईएमडी के वार्षिक आयोजन के तौर पर शिक्षा, एथलेटिक्स, चिकित्सा और कानून जैसे विविध क्षेत्रों से जुड़े मेधावी पुरुषों को पुरस्कार प्रदान किए। इस कार्यक्रम का लक्ष्य पुरुषों के सम्मान का जश्न मनाना और भारत में लिंग निष्पक्ष संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। समारोह में उत्तर प्रदेश के नोएडा में नशे में महिला ने निर्दोष सुरक्षा गार्ड अनूप कुमार पर हमला किया था। इन्हें आईएमडी अवार्ड्स 2022 में पुरुष योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आयोग के संस्थापक और अध्यक्ष बरखा त्रेहान ने कहा,'पुरुष आयोग हर वर्ष की तरह अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर पुरुषों को समुदायों, परिवारों और देशों पर सकारात्मक प्रभावों के लिए सम्मानित करता रहेगा। पुरुष आयोग ऐसे पुरुषों की पहचानता कर बढ़ावा देता है, जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।' पुरुष आयोग ने मनोज तिवारी (गायक अभिनेता, संसद सदस्य), डॉ. रणदीप गुलेरिया (एम्स के पूर्व निदेशक), आचार्य प्रशांत (वेदांत प्रतिनिधि, लेखक) सहित अन्य पुरुष रोल मॉडलों को संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए कार्य सिद्धि पुरस्कार प्रदान किए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^