राहुल का आरोप, केसीआर परिवार तेलंगाना की जनता का धन हड़प रहा है
20-Oct-2023 08:52 PM 1764
निज़ामाबाद (तेलंगाना), 20 अक्टूबर (संवाददाता) तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के प्रचार की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में सत्तारुढ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर तीखे हमले किए और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) का परिवार प्रदेश की जनता का के पैसे का गबन कर रहा है। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की ‘ विजयभेरी यात्रा ’ के तीसरे दिन निज़ामाबाद जिले में अरमूर कस्बे में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने कहा,“यह चुनाव कुलीन लोगों के तेलंगाना बनाम आम लोगों के तेलंगाना के बीच का चुनाव है।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केसीआर के परिवार पर तेलंगाना में रेत हो, जमीन हो या खनन हो, प्रदेश के इन संसाधनों का निहित स्वार्थ में दोहन करने का आरोप लगाया। उन्होंने तेलंगाना में लोगों को सस्ते रसोईं गैस, गरीबों को बढ़ी स्वास्थ्य बीमा योजना, महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा के वायदे को दोहराते हुए कहा कि वह खोखले वादे करने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का आश्वासन देने के लिए राज्य में आए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने नवगठित कार्यसमिति की हैदराबाद में हल में बैठक के समापन पर आयोजित सार्वजनिक सभा में जनता को ‘छह गारंटी’ के रूप में जनता से लोक लुभावन चुनावी वायदे किए थे। इसी संदर्भ में उन्होंने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक जैसे राज्यों में जनता के साथ वायदों पर कांग्रेस की सरकारों के कार्यान्वयन का हवाला दिया। श्री राहुल ने तेलंगाना में सत्ता संभालने के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा दी गयी प्रदान की गई छह गारंटियों को पूरा करने का भी वादा किया। कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता के लिए महालक्ष्मी योजना, महिलाओं के लिए मुफ्त आरटीसी बस यात्रा, किफायती गैस सिलेंडर, किसानों को वित्तीय सहायता, प्रति घर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की का भरोसा दिया है। श्री राहुल ने तेलंगाना के लोगों के साथ अपने परिवार के पुराने संबंध का उल्लेख किया और इसे “एक पारिवारिक बंधन बताया जो नेहरू और इंदिरा गांधी के दिनों से कायम है।” उन्होंने भारतीय जनता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए विभिन्न राज्यों में भाजपा के खिलाफ लड़ने के अपने अनुभवों और अपने राजनीतिक रुख के कारण उनके सामने आने वाली चुनौतियों का भी उल्लेख किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^