राहुल की सर्जरी सफल रही
10-May-2023 06:31 PM 4052
बेंगलुरु, 10 मई (संवाददाता) भारत के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल दाहिनी पैर की सर्जरी सफल रही है और वह जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। इस महीने की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फील्डिंग करते हुए राहुल को जांघ में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें आईपीएल और अगले महीने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से बाहर कर दिया गया था। राहुल ने अपनी सर्जरी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "मैंने अभी-अभी अपनी सर्जरी करवाई है। यह सफल रही। डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद कि मैं स्वस्थ्य हूं और सब कुछ सुचारू रूप से हो गया।" उन्होंने कहा, “मैं अब ठीक होने की राह पर हूं। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हूं।" उल्लेखनीय है कि राहुल के डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर होने के बाद भारतीय टीम ने शीर्ष मुकाबले के लिये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल किया है। राहुल सितंबर में होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए समय पर राष्ट्रीय टीम में वापसी का लक्ष्य रखेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^