राहुल को पीएम-प्रत्याशी बता कर थरूर ने तोड़ा नीतीश का सपना : सुशील
17-Oct-2023 08:45 PM 2459
पटना 17 अक्टूबर(संवाददाता) बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में जातीय सर्वे करा लेने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को लगा कि इससे श्री नीतीश कुमार का कद बढेगा और कांग्रेस वर्चस्व वाला इंडिया गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री (पीएम) प्रत्याशी मान लेगा, लेकिन श्री राहुल गांधी और श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेकर श्री शशि थरूर ने गुब्बारे की हवा निकाल दी। श्री मोदी ने बयान जारी कर कहा कि विपक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ाई अभी से शुरू हो गई है और सीट-शेयरिंग तक बात पहुँचने पर इनका कुनबा बिखर जाएगा । उन्होंने कहा कि विपक्ष की मुम्बई बैठक में सीट-शेयरिंग पर जल्द निर्णय करने का फैसला हुआ था, लेकिन हालत यह है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और आम आदमी पार्टी (आप) कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि श्री थरूर ने कांग्रेस के मन की बात कह दी, जिससे जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों को बड़ा झटका लगा- न अब श्री नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में जाएँगे, न बिहार में वह श्री तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी खाली करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष की समन्वय समिति की 13 सितम्बर की दिल्ली बैठक के महीने-भर बाद भी न कोई बैठक हुई, न अगली तारीख तय हुई। जो तीन वर्किंग ग्रुप बने थे, उनकी बैठकें भी नहीं हुईं। श्री मोदी ने कहा कि 14 सदस्यों वाली समन्वय समिति के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अभी तक अपना प्रतिनिधि तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एकतरफा फैसले से विपक्ष की जो भोपाल रैली स्थगित हुई, उसकी भी कोई अगली तारीख तय नहीं हो पायी। भाजपा सांसद ने कहा कि जो 24 विपक्षी दल 4 उच्चस्तरीय बैठकों के बाद न नेतृत्व तय कर सके और न सीट साझा करने पर सहमति बना पाये, वे केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के नकारात्मक मुद्दे पर देश का भरोसा नहीं जीत सकते।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^