10-Nov-2023 04:03 PM
6770
बालाघाट, 10 नवंबर (वाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए आज कहा कि श्री गांधी दोहरे चरित्र के नेता हैं।
श्री चौहान ने बालाघाट जिले के बैहर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छीनने का ही काम किया है। अभी लुभावने वादे करके आएंगे, फिर छीनने वाले हैं।
उन्होंने आज मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर आए श्री गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि तुम दोहरे चरित्र वाले हो। तुमने कहा, किसानों का कर्ज माफ करेंगे, किसानों को डिफाल्टर बना दिया। उद्योगपतियों को दिल्ली में बैठकर गाली देते हैं और यहां उद्योगपति सेठ कमलनाथ को सीएम का फेस बना दिया। नारी सम्मान की बात करते हो, लेकिन तुम्हारे नीतीश कुमार जैसे नेता माता, बहन और बेटी का अपमान करते है, और तुम्हारे मुंह में ताला लगा रहता है।
श्री चौहान ने कहा कि श्री गांधी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन भूपेश बघेल जैसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री को गले डाल कर घूमते हैं। वो मिस गाइडेड मिसाइल हैं, कहते कुछ हैं और करते कुछ और।...////...