21-Mar-2024 11:40 PM
4945
नयी दिल्ली 21 मार्च (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है और कहा कि डरा हुआ तनाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
श्री गांधी ने गुरुवार को देर रात एक्स पर पोस्ट में लिखा, डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।...////...