10-May-2022 08:31 PM
7944
कोल्हापुर,10 मई (AGENCY) महाराष्ट्र राज्य विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने मंगलवार को कहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अन्य लोग राजनीतिक कारणों से उनका (श्री ठाकरे) इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
सुश्री गोरे ने मंगलवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री ठाकरे ने कई बार अपनी पार्टी का झंडा बदला था, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी समर्थन दिया था और अब वह फिर से हिंदुत्व की ओर मुड़ गए। अन्य नेता राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन जब वह (श्री ठाकरे) डूबते समय किनारे की ओर देखते, तो उन्हें किनारे पर केवल शिवसेना दिखाई देती।
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की अस्पताल से वायरल तस्वीरों को लेकर उन्होंने कहा कि वह हर बात पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।...////...