राजग साझीदारों के साथ दस बैठकें करेगी भाजपा
20-Jul-2023 04:47 PM 1644
नयी दिल्ली 20 जुलाई (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साझीदारों के साथ वैचारिक तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से लगभग दस बैठकों के आयोजन करेगी। संसद भवन परिसर में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के अध्यक्षता में एक बैठक में फैसला किया गया कि ये बैठकें 22 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। आज की बैठक में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह एवं तरुण चुघ, सरोज पांडेय, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, डॉ. जितेन्द्र सिंह, अनुप्रिया पटेल, अर्जुनराम मेघवाल, सांसद राजू बिष्ट आदि मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हाल ही में अशोक होटल में हुई राजग की बैठक में कुछ लोगों का विचार था कि राजग की बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए और आपसी तालमेल बेहतर होना चाहिए। प्रधानमंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष ने इस पर सहमति जतायी थी। सूत्रों ने कहा कि तय किया गया कि अलग अलग साझीदारों के साथ छोटे आकार में ये बैठकें राजधानी में सरकारी भवनों जैसे हरियाणा भवन, मध्यप्रदेश भवन, असम भवन आदि में आयोजित की जाएंगी। इनमें केन्द्र की राजग सरकार के नौ साल की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दिये जाएंगे और संवाद किया जाएगा। इससे राजग के साझीदारों में मोदी सरकार के प्रति सहभागिता की भावना मजबूत होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^