राजस्थान चार वर्ष में जनकल्याणकारी निर्णयों एवं जवाबदेही सुशासन में बना मॉडल स्टेट-गहलोत
17-Dec-2022 10:16 PM 7530
जयपुर, 17 दिसम्बर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन-जन को राहत पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि उसने गत चार वर्ष में सुशासन एवं प्रदेश के विकास के लिए हर कदम सोच समझकर उठाया और संवेदनशील जनकल्याणकारी निर्णयों, पारदर्शी कार्यों और जवाबदेही सुशासन में राजस्थान मॉडल स्टेट के रुप में सामने आया है। श्री गहलोत अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन चार सालों में सरकार की नीति एवं नीयत साफ रही और एक के बाद एक योजना बनाई गई जो देश में चर्चित हुई। जिनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस), आरजीएचएस सहित कई जनहित की योजनाएं शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार ने जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास के लिए हर कदम सोच समझकर उठाया जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^