राजस्थान चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ विपक्ष कर रहा है दुष्प्रचार : वेणुगोपाल
12-Nov-2023 11:06 PM 4462
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस ने रविवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर प्रचार ध्यान नहीं देने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं और आने वाले दिनों में भी उनका व्यापक प्रचार करने का कार्यक्रम है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां एक बयान में कहा कि कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान राजस्थान विधानसभा चुनाव पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है। उन्होंने इसे भाजपा प्रायोजित मीडिया के एक वर्ग द्वारा फैलाई जा रही अफवाह बताया और कहा कि श्री खडगे, श्री गांधी और श्रीमती वाड्रा राजस्थान ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में कई बार प्रचार कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक के व्यापक प्रचार के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व का आगे भी राजस्थान में गहन और व्यापक प्रचार का कार्यक्रम निर्धारित है। इसी क्रम में 16 नवंबर से श्री खडगे का तीन दिन का कार्यक्रम है जबकि श्री गांधी चार दिनों के सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और श्रीमती वाड्रा का राज्य में तीन दिन के चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है। कांग्रेस नेता ने इसे दुष्प्रचार बताया और तंज कसते हुए भाजपा से पूछा 'हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है, जबकि इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिजोरम में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गए। यह बेहद अनैतिक और शरारतपूर्ण अफ़वाह है जिसमें राजस्थान के प्रति कांग्रेस की अटूट प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया जा रहा है।' उन्होंने कहा, 'मत भूलिए श्री गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान में 18 दिन रहे। राजस्थान में हम शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी करेंगे। हमारी पूरी पार्टी, बूथ स्तर से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक, एकजुट होकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि राजस्थान में हमारी सरकार दोबारा बने। हम शानदार जीत के साथ सत्ता में लौटेंगे, क्योंकि कांग्रेस का राजस्थान की आठ करोड़ जनता के साथ दशकों का अटूट और मजबूत रिश्ता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^