राजस्थान के स्कूल एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब खोले जाएंगे-गुहा
09-Jul-2023 09:13 PM 5700
जयपुर, 09 जुलाई (संवाददाता) डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष एवं सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा है कि प्रदेश के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में डेल्फिक क्लब की स्थापना की जाएगी। श्रीमती गुहा रविवार को डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस ओर पहला कदम बढ़ाते हुए जयपुर के जयपुरिया एवं एमजीडी स्कूल में डेल्फिक क्लब खोलने की शुरूआत आज से की गई है। उ उन्होंने कहा कि राजस्थान की कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डेल्फिक काउंसिल के माध्यम से ओर बेहतर प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान काउंसिल की दो वर्ष की यात्रा ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा कि डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान का दायरा ओर बढ़ाया जाएगा। वेबिनार के माध्यम से जुड़े इंडियन डेल्फिक काउंसिल के अध्यक्ष एन.एम. पांडे़ ने कहा कि राजस्थान के कलाकारों को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान की काउंसिल बधाई की पात्र है और पहला स्टेट गेम्स आयोजित कर राजस्थान ने सभी काउंसिल के लिए नई ऊर्जा एवं नई प्रेरणा देने का काम किया है। इसके लिए उन्होंने श्रीमती गुहा को बधाई दी। इस अवसर पर इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल के महासचिव रमेश प्रसन्ना, इंडियन नेशनल डेल्फिक काउंसिल के महासचिव अशोक सिंह, नेशनल डेल्फिक गेम्स आर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की ओर से डेल्फिक क्लब गाइडलाइन्स एवं ब्रोशर का विमोचन किया गया। जयपुरिया स्कूल की प्रिसिंपल प्रतिमा एवं एमजीडी स्कूल की प्रिसिंपल अर्चना मंकोटिया द्वारा डेल्फिक क्लब खोलने के लिए राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के सचिव आईएएस जितेन्द्र सोनी के मध्य एमओयू हुआ। श्रीमती गुहा ने दोनों स्कूलों को डेल्फिक क्लब का प्रमाण पत्र प्रदान किया। दोनों विद्यालयों के प्रिसिंपल्स ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को नेशनल एवं इंटरनेशनल मंच उपलब्ध होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^