राजस्थान में भाजपा सरकार मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों ने ली शपथ
30-Dec-2023 06:15 PM 6271
जयपुर 30 दिसंबर (संवाददाता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का शनिवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया जिसमें 22 मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में अपराह्न सवा तीन बजे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में इन मनोनीत मंत्रियों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमें बारह कैबिनेट और पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पांच राज्य मंत्री शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने शपथ लेने वाले विधायकों के नाम पुकारे और कैबीनेट मंत्रियों में सबसे पहले सवाईमाधोपुर से विधायक डा किरोड़ी लाल मीणा ने कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। इसके बाद लोहावट से विधायक गजेन्द्र सिंह खींवसर, झोंटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, झाड़ोल से बाबू लाल खराड़ी, रामगंजमंडल से मदन दिलावर , लूणी से जोगाराम पटेल, पुष्कर से सुरेश रावत, जैतारण से अविनाश गहलोत, सुमेरपुर से जोराराम कुमावत, प्रतापगढ़ से हेमंत मीणा, मालपुरा से कन्हैया लाल चौधरी एवं लूणकरणसर से विधायक सुमित गोदारा ने कैबीनेट मंत्री के रुप में शपथ ली। इसके बाद राज्य मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) में अलवर से विधायक संजय शर्मा, बड़ी सादड़ी से गौतम कुमार, श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, सांगोद से हीरा लाल नागर तथा पूर्व विधायक एवं विधायक प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में शपथ ली। राजस्थान में यह पहला अवसर है कि श्री टीटी को वर्तमान में विधायक नहीं होते हुए भी मंत्री बनने का मौका मिला है। श्री टीटी श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर आगामी पांच जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी है। इसी तरह पांच राज्य मंत्रियों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिनमें सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी, जायल से मंजू बाघमार, नावां से विजय सिंह चौधरी, गुडामालानी से कृष्ण कुमार के के विश्नोई एवं नगर से विधायक जवाहर सिंह बेढ़म शामिल है। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद गत 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री शर्मा के साथ विद्याधरनगर से विधायक दिया कुमारी एवं दूदू से विधायक डा प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले चुके है। इस प्रकार भजन लाल सरकार में पहले मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही दो दर्जन मंत्री हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^