30-Mar-2022 11:02 PM
2485
जयपुर 30 मार्च (AGENCY) राजस्थान में कोरोना के बुधवार को 27 नये मामले सामने आए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में आठ की वृद्धि हुई। नये मामलों में जयपुर जिले में 12, जोधपुर में तीन, अजमेर, अलवर, चित्तौड़गढ़ एवं कोटा में दो-दो तथा भरतपुर, हनुमानगढ़, नागौर एवं राजसमंद में एक-एक नया मामला सामने आया।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 82 हजार 966 हो गई। प्रदेश में 26 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख 73 हजार 164 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या 250 हैं। इनमें सर्वाधिक 122 सक्रिय मरीज जयपुर जिले में है जबकि जोधपुर जिले में 19, अलवर में 17, चित्तौड़गढ़ में 12 एवं हनुमानगढ़ में 11 तथा कई जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं जबकि 13 जिलों कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 9552 लोगों की मौत हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 94 लाख 85 हजार 550 नमूने लिए गए हैं।...////...