राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ किया छल-नड्डा
24-Feb-2023 11:34 PM 2326
हनुमानगढ़ 24 फरवरी (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि देश के किसानों के साथ लंबे समय से छल होता रहा लेकिन केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी समस्याओं को समझकर उनके हित में योजनाओं को धरातल पर लाने का काम किया जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी कर किसानों के साथ छल किया है। श्री नड्डा आज यहां सिखसमाज द्वारा आयोजित ‘किसान संगत अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज किसान संगत है। किसान देश के अन्नदाता हैं। देश के किसानों के साथ लंबे समय तक छल हुआ। कई राजनीतिक लोग स्वयंभू किसान नेता बन गए। किसानों के लिए बड़े-बड़े नारे भी दिए, बातें की गई लेकिन किसानों की समस्या समझ कर उनके हित में योजनाओं को धरातल में लाने का कार्य केवल और केवल श्री मोदी ने किया। फसल बीमा तो पहले भी थी लेकिन बीमा कंपनियों से किसानों को केवल और केवल धोखा ही मिलता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की समस्या को समझा। फसल क्षतिपूर्ति को लेकर किसानों के लगभग 1.20 करोड़ मामले थे। मोदी सरकार ने उन सभी मामलों का सेटलमेंट कराया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत हर साल देश के लगभग 11 करोड़ किसानों को छह-छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में जाती है। राजस्थान के भी लगभग 77 लाख किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। अब तक 12 किस्तों में लगभग सवा दो लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा “किसानों को मासिक पेंशन देने की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है। इस योजना से देश के लगभग 20 लाख किसान जुड़ चुके हैं। राजस्थान में लगभग 38 हजार किसान इस योजना से जुड़े हैं। हालांकि ये संख्या कम है। मैं तो चाहूंगा कि यहां से लाखों किसान इस योजना से जुड़ें और इसका लाभ उठायें।” श्री नड्डा ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया। यहाँ के किसानों को भी इससे फायदा उठाना चाहिए। वर्ष 2014 में कृषि का आम बजट महज 25 हजार करोड़ रुपये के आसपास था लेकिन आज मोदी सरकार में कृषि बजट लगभग पांच गुना बढ़ कर 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के लिए लगभग 93 हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। इसी तरह उन्होंने केन्द्र सरकार की अन्य उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा “हमारे सिख भाइयों ने देश की रक्षा के लिए जितना बलिदान दिया है, उसे देश कभी भी भूल नहीं सकता है। सिख गुरुओं ने हमें देश की रक्षा के लिए शिक्षा दी। दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह सिंह जी ने देश के लिए शहादत दी। उनके वीर साहबजादों ने देश के लिए शहादत दी। अन्य सभी गुरुओं ने भी अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को एक रखने का काम किया है और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। देश के विकास में महान सिख गुरुओं के योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते।” श्री नड्डा ने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को छोड़ कर सिख भाइयों के साथ लगभग सभी राजनीतिक दलों ने केवल और केवल राजनीति की। सिख भाइयों ने विवाह के मामले में कहा था कि क़ानून में बदलाव आना चाहिए। यह बात तो छोटी थी किंतु किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। श्री मोदी ने इस पर ध्यान देकर क़ानून में बदलाव किया। पहले की सरकारों में और यहाँ तक कि दस वर्षों तक एक सिख प्रधानमंत्री के काल में भी श्री श्री तख़्त हरमंदिर साहब के लंगर पर भी टैक्स लगता था। श्री मोदी ने लंगर पर से टैक्स को ख़त्म कराया। श्री श्री हरमंदिर साहिब को फॉरेन कंट्रीब्यूशन लेने का पहले कोई प्रावधान नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से एफसीआरए रजिस्ट्रेशन ग्रांट हुआ और अब श्री श्री हरमंदिर साहिब को विदेशी योगदान मिलना शुरू हो गया है। आजादी से लेकर 70 सालों तक डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का अवसर सिख भाइयों को नहीं मिल पाया था, यह रास्ता अब तक नहीं मिल पाया था लेकिन प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह कॉरिडोर बन कर तैयार हुआ और सिख भाइयों को डेरा नानक साहब और करतारपुर साहिब का दर्शन करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के आयोजन पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च करके सुल्तानपुर लोधी शहर को विकसित किया गया और रेलवे स्टेशन को तैयार कराया गया। सिख श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई। गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व को धूमधाम के साथ पूरे देश में मनाया गया। इसके लिए मोदी सरकार ने 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की। गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री ने 750 बेड का एक अस्पताल सिख भाइयों को समर्पित किया। गुरबानी पर रिसर्च करने के लिए लगभग 67 करोड़ रुपये की लागत से गुरुनानक यूनिवर्सिटी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटरफेथ स्टडीज की भी शुरुआत की गई है। इतना ही नहीं, गुरबानी को देश की 15 भाषाओं में अनुवाद करके पढ़ाने का काम शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने यूनेस्को में आग्रह किया है कि विदेशी भाषाओं में गुरबानी का अनुवाद होना चाहिए ताकि पूरी दुनिया इसे पढ़ कर प्रेरणा ले सके। श्री नड्डा ने कहा कि सिख भाइयों के आंसू बह-बह के सूख गए लेकिन कांग्रेस की सरकारें 1984 के दंगों के दोषियों को सजा नहीं दिलवा पाई। प्रधानमंत्री ने एसआईटी बनाई और दोषियों को सलाखों के पीछे डालने का कार्य किया। दंगा पीड़ित परिवारों की भी मदद मोदी सरकार में की गई। स्वदेश दर्शन योजना विकसित की जा रही है। जालियांवाला बाग़ को विकसित कराया गया है। आखिर क्यों पहले की सरकारों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। क्यों इसके लिए श्री मोदी का इंतजार करना पड़ा। श्री नड्डा ने कहा कि आखिर क्यों पहले की सरकारों को वीर बाल दिवस मनाने की याद नहीं आई। क्यों गुरु गोबिंद सिंह के शहजादों की शहादत याद नहीं आई। आज वीर बाल दिवस के दिन दुनिया बहादुर बलिदानी साहेबजादों को याद करती है, उनकी बहादुरी के इतिहास को याद करती है। उन्होंने कहा कि आज रेलवे का बजट लगभग दौ गुना बढ़ गया है। एक समय राजस्थान में रेलवे के लिए बजट केवल 682 करोड़ रुपये होते थे, इस साल यह बढ़ कर 9,532 करोड़ रुपये हो गया है। देश के लगभग 1.72 लाख गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है जिसमें राजस्थान के भी लगभग 8770 गाँव हैं। यह परिवर्तन है। यह भारत के विकास की कहानी है। श्री नड्डा ने कहा कि राजस्थान में यह देख कर बहुत दुःख होता है कि यहाँ चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी के दावे तो कांग्रेस द्वारा बहुत किये गए लेकिन आज तक दावे पूरे नहीं हुए। कहाँ गई वो बातें, क्यों यहाँ किसानों के साथ कांग्रेस की सरकार ने छल किया। वहीं श्री मोदी ने किसानों के खाते में केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगभग सवा दो लाख रुपये पहुंचाए जा चुके हैं। चुनाव आने पर लोग राजस्थान में जादूगरी करते हैं कि यह करूंगा, वो करूंगा लेकिन करते कुछ नहीं। इसलिए इन लोगों को आराम दीजिये और भाजपा को सेवा का अवसर दीजिये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^