राजस्थान में किसानों को 16181 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित-आंजना
02-Feb-2022 08:09 PM 2914
जयपुर, 02 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में सहकारी बैंकों से जुडे़ किसानों को अब तक 16 हजार 181 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित किया जा चुका है। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज विभागीय समीक्षा बैठक में बताया कि इस वर्ष मार्च तक प्रदेश के सहकारी बैंकों से जुडे़ किसानों को 18 हजार 500 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित कर दिया जाएगा और अब तक 16 हजार 181 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित हो चुका है। श्री आंजना ने कहा कि आगे आने वाले समय में किसानों के फसली ऋण की राशि को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसान बीमा से वंचित नही हो। ऐसा प्रावधान भी किया जाए कि किसान के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को बीमित ऋण राशि एवं दुर्घटना बीमा की राशि बिना किसी परेशानी के समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया को तेज किया जाए ताकि व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रक्रिया में पांच वर्ष के उपरान्त चुनाव कराने की बाध्यता को रखा जाये। उन्होंने कहा कि डेयरी संस्थाओं के शेष चुनाव को भी चरणबद्ध रूप से पूरा करे। श्री आंजना ने कहा कि नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के संबंध में हिस्सा राशि को पांच लाख से घटाकर तीन लाख एवं मिनीमम सदस्य संख्या को 500 से घटाकर 300 किया जाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^