08-Feb-2022 11:24 PM
6823
जयपुर 08 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के तीन हजार से अधिक नये मामलों के सामने आने के साथ सोलह और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन हजार 479 नये मामले सामने आये। चौबीस घंटों में इनमें 1249 की वृद्धि हुई। जयपुर जिले में 1140 नये मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 300, अलवर में 102, भीलवाड़ा में 112, गंगानगर में 174, कोटा में 119 एवं उदयपुर में 221 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम तीन नये मामले जालोर जिले में सामने आये।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 50 हजार 891 हो गई। प्रदेश में सात हजार 354 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 12 लाख चार हजार 206 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 37 हजार 278 पर आ गई। इनमें सर्वाधिक 9236 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 2505, अलवर में 2088, गंगानगर में 1905, राजसमंद में 1414, उदयपुर में 1779 एवं अजमेर में 1574 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 28 सक्रिय मरीज चित्तौड़गढ़ जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में चार, बीकानेर एवं जोधपुर में दो-दो जबकि अजमेर, अलवर, बारां, कोटा, चुरू, झुंझुनूं, सीकर एवं सिरोही में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9407 पहुंच गया।...////...