राजस्थान में प्रजनन दर घटकर 2.0 पहुंची
06-Jun-2025 09:29 PM 6186
जयपुर, 06 जून (संवाददाता) राजस्थान में परिवार नियोजन को लेकर अब ज़मीनी बदलाव नजर आने लगे हैं जिससे राज्य की प्रजनन दर (टीएफआर) 2.4 से घटकर 2.0 पर आ गई है जो प्रतिस्थापन स्तर की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सरकार के तकनीकी सहयोगी “विकल्प परियोजना” द्वारा शुक्रवार को यहां आयोजित मीडिया कार्यशाला में यह जानकारी सामने आई। इसमें बताया गया कि कोई भी आधुनिक गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग (एमसीपीआर) में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह आंकड़ा अब 62.1 प्रतिशत तक पहुंच गया है जो यह संकेत है कि दम्पति अब परिवार नियोजन को लेकर पहले से अधिक जागरूक और सक्रिय हो गए हैं। कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया प्रतिनिधियों को ग्रामीण भारत, विशेषकर राजस्थान के संदर्भ में सरकार के प्रयासों से परिवार नियोजन और मातृत्व से जुड़े बदलते व्यवहारों और प्राथमिकताओं की जानकारी देना था। राजस्थान के परिवार कल्याण विभाग के परियोजना निदेशक सुरेंद्र सिंह शेखावत ने इसमें भाग लेते हुए कहा कि अब महिलाएं अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों को भी अपनाने लगी हैं। पैरिटी 0-1 (जिनका 0 या 1 बच्चा है) में कोई भी आधुनिक गर्भनिरोधक अपनाने वाली महिलाओं का प्रतिशत 18.6 प्रतिशत (एनऍफ़एचएस-4) से बढ़कर 31.5 प्रतिशत (एनऍफ़एचएस-5) हो गया है। अस्थायी और रिवर्सिबल साधनों का उपयोग भी बढ़ा है। यह आंकड़ा अब 19.5 प्रतिशत (एनऍफ़एचएस-5) तक पहुंच चुका है जो यह दर्शाता है कि महिलाएं अब स्थायी समाधानों के पहले अस्थाई विकल्पों को अपनाने लगी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^