17-Apr-2024 08:12 PM
2449
जयपुर 17 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया।
राजस्थान में प्रथम चरण में मतदान के लिए अंतिम 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार की गतिविधियां शाम छह बजे थम जाने के बाद उम्मीदवारों ने घर घर जाकर अपना प्रचार शुरु किया। इससे पहले चुनाव प्रचार के अंतिम समय तक राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पहले चरण में जिन 12 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।...////...