13-Nov-2024 10:59 PM
8544
जयपुर 13 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, खींवसर एवं सलूंबर का उपचुनाव बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और इसमें 69 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो गया जो 23 नवंबर को मतगणना के दिन खुलेगा।
निर्वाचन विभाग के अनुसार उपचुनाव में सायं पांच बजे तक करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान सुबह सात बजे शांतिपूर्वक एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचने वाले मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस कारण कुछ मतदान केन्द्रों पर छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। इससे पहले जारी मतदान आंकड़ों के अनुसार सायं पांच बजे तक 64़ 82 प्रतिशत मतदान हुआ और इसके बाद पड़ने वाले मतों के बाद मतदान का आंकड़ा बढ़ जायेगा जो रात तक मिलने की संभावना है। सायं पांच बजे तक अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 75.27 प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि खींवसर में 71.04, चौरासी में 68.55, सलूंबर में 64.19, झुंझुनूं में 61.80, देवली-उनियारा में 60.61 एवं दौसा में विधानसभा क्षेत्र में 55.63 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।...////...