05-Feb-2022 10:16 PM
2612
जयपुर 05 फरवरी (AGENCY) राजस्थान में कोरोना के मामलों में कमी जारी है और शनिवार को साढ़े पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ इसके 19 और मरीजों की मौत गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में पांच हजार 602 नये मामले सामने आये। चौबीस घंटों में इनमें 335 की कमी हुई। जयपुर जिले में 916 नये मामले सामने आए। इसके अलावा जोधपुर में 615, अलवर में 465, उदयपुर में 341, अजमेर में 203, भीलवाड़ा में 257 एवं गंगानगर में 311 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम 12 नये मामले जालोर जिले में सामने आये ।
नये मामलों के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख 40 हजार 673 हो गई। प्रदेश में नौ हजार 309 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 80 हजार 158 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 51 हजार 143 सक्रिय मरीज हैं जिनमें सर्वाधिक 12 हजार 687 सक्रिय मरीज जयपुर में है तथा जोधपुर में 3452, अलवर में 2898, गंगानगर में 2394 एवं उदयपुर में 2415 सक्रिय मरीज सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम नये सक्रिय मरीज सामने आए। सबसे कम 80 सक्रिय मरीज जालोर जिले में हैं।
प्रदेश में आज जयपुर में छह, सिरोही में तीन, बीकानेर एवं सीकर में दो-दो तथा बाड़मेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, करौली, उदयपुर एवं पाली में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9372 पहुंच गया।
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 81 लाख 85 हजार 197 लोगों के नमूने लिए गए।...////...