23-May-2022 10:33 PM
3409
मुंबई, 23 मई (AGENCY) बॉलिवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर ख़ान को सोशल मीडिया पर कई वीडियो डालने के बाद आख़िरकार एक आईपीएल फ्रेंचाइज़ी ने पसंद कर लिया है। आमिर की क्रिकेट प्रतिभा पर भरोसा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है।
आमिर ख़ान ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह बल्लेबाज़ी करते नज़र आ रहे थे। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में इस वीडियो पर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने आमिर की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ करते हुए उन्हें फुटवर्क पर काम करने की सलाह दी थी। आमिर ने दोबारा वीडियो डालते हुए सवाल किया था कि क्या उन्हें किसी आईपीएल टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है?
अब राजस्थान रॉयल्स ने भी मैदान में उतरते हुए कहा है कि आमिर उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगेरॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आमिर की एक फोटोशॉप तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आमिर खेलेगा।”
राजस्थान रॉयल्स के इस संदेश से खुश होते हुए आमिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए फ्रेंचाइज़ी को धन्यवाद दिया। आमिर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि वह अगले साल से रॉयल्स का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने टीम को प्लेऑफ़ के लिये शुभकामनाएं भी दीं।
आमिर ने वीडियो में कहा, “मुझपर विश्वास जताने और अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिये शुक्रिया, राजस्थान रॉयल्स। मुझे बहुत खुशी हुई, लेकिन आपकी टीम पहले ही पूरी तरह मज़बूत है, और अगर मैं भी आपकी टीम में आ गया तो यह अजेय हो जाएगी। आपके पास जॉस बटलर है, जो ऑरेंज कैप का पीछा कर रहे हैं। आपके पास युज़ी चहल भी है, जो पर्पल कैप का पीछा कर रहे हैं। मैं एक ऑलराउंडर हूं, और अगर मैं आपके लिये खेलूंगा तो दोनों कैप जीत जाऊंगा और यह दोनों अपने अवार्ड हार जाएंगे। इसलिये, मैं आपके साथ अगले साल से आऊंगा और हम मिलकर नेट प्रैक्टिस करेंगे। हम एक साथ हल्ला बोलेंगे। प्लेऑफ़ के लिये आपके साथ मेरी शुभकामनाएं हैं।...////...