16-Apr-2025 07:54 PM
1631
नयी दिल्ली 16 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 32वें मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सैमसन ने कहा कि पिच पहले गेंदबाजी करने के लिए अच्छी लग रही है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाएगी। उन्होंने कहा कि आज टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि ओस के कारण वे भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। उन्होंने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दिल्ली कैपिटल्स एकादश : जैक फ्रेजर मक्गर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्ट्ब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स एकादश: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।...////...