राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में 75.45 प्रतिशत हुआ मतदान
26-Nov-2023 08:08 PM 7183
जयपुर, 26 नवम्बर (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में प्रदेश के 75़.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो गत विधानसभा चुनाव से 0़.73 प्रतिशत अधिक हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में दो सौ सीटों वाली विधानसभा की 199 सीटों पर शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदेश में ईवीएम से कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ। पुरुषों ने 74.53 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.72 प्रतिशत मतदान किया। इस बार पोस्टल बैलेट मतदान को मिलाकर कुल मतदान 75.45 प्रतिशत दर्ज किया गया। इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए 0.83 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव- 2018 में प्रदेश में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें पुरुषों ने 74.75 प्रतिशत और महिलाओं ने 74.67 प्रतिशत मतदान किया था। प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में इस वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में 0.73 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। ईवीएम से सबसे अधिक 88.13 प्रतिशत मतदान कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया जहां 2018 में 86.13 प्रतिशत मतदान हुआ था। पोकरण विधानसभा क्षेत्र में इस बार 87.79 प्रतिशत मतदान हुआ जहां वर्ष 2018 के चुनाव में 87.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। तिजारा में पिछली बार के 82.08 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 86.11 प्रतिशत मतदान हुआ। पोकरण, कुशलगढ़ और तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक महिलाओं ने क्रमशः 88.23 प्रतिशत, 87.54 प्रतिशत और 85.45 प्रतिशत मतदान किया। ईवीएम से आहोर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ जहां 2018 में 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 61.29 प्रतिशत मतदान हुआ जहां वर्ष 2018 के निर्वाचन में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुमेरपुर में पिछली बार के 60.89 प्रतिशत के मुकाबले इस बार 61.44 प्रतिशत मतदान हुआ। जोधपुर, टोडाभीम और बामनवास विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सबसे कम क्रमशः 62.97 प्रतिशत, 63.22 प्रतिशत और 63.63 प्रतिशत रहा। इसी तरह बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 9.6 प्रतिशत, तारानगर में 7.65 प्रतिशत, आसपुर में 7.01 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी हुई वहीं फलौदी में मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक 7.15 प्रतिशत, हिंडौन में 6.10 प्रतिशत और जैसलमेर में 4.79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस विधानसभा चुनाव में प्रदेश में ईवीएम से कुल तीन करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 वोट पड़े। इनमें एक करोड़ 88 लाख 27 हजार 294 वोट महिलाओं एवं दो करोड़ तीन लाख 83 हजार 757 पुरुषों और 348 वोट थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने डाले।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^