राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना की तैयारियां पूर्ण
01-Dec-2023 08:52 PM 7886
जयपुर, 01 दिसम्बर (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 की रविवार को होने वाली मतगणना की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होगी और नवीनतम रूझान एवं परिणाम एलईडी स्क्रीन पर आयोग की आईटी एप्लिकेशन ट्रेंड-टीवी के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गई है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए मतदान के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और मतदान केन्द्रों के परिसर को भारी आएसी के द्वारा सुरक्षा घेरे में रखा जायेगा तथा परिसर के बाहर भी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं साथ में स्थानीय पुलिस भी अन्य व्यवस्था एवं गतिविधियों पर नजर रखेगी। उन्होंने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 175 कंपनियां तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे मतगणना शुरु होते ही डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी और साढ़े आठ बजे ईवीएम से मतगणना का पहला राउंड शुरु कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मगगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मीडिया सेंटर में बडी एलईडी स्क्रीन पर आयोग की आईटी एप्लिकेशन ट्रेंड-टीवी के माध्यम से प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गयी है, जिससे मीडियाकर्मियों को एक ही स्थान पर राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के नवीनतम रूझान एवं परिणाम उपलब्ध हों। श्री गुप्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त राज्य के आमजन को राज्य विधानसभा के आमचुनाव की मतगणना के रूझान एवं परिणाम से अवगत कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट सीईओराजस्थानडाटनीकडाटइन पर भी लिंक दिया गया है। इसके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की राउंडवाइज सूचना उपलब्ध रहेगी। विभाग की वेबसाइट पर किस पार्टी का कौन अभ्यर्थी कितने मतों से आगे अथवा पीछे चल रहा है इसकी विधानसभावार सूचना भी विभाग की वेबसाइट पर रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की समाप्ति के पश्चात प्रत्येक विधानसभा का आधिकारिक परिणाम भी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आमजन में मोबाइल के बढते हुए प्रयोग को ध्यान में रखते हुए राज्य विधानसभा के आमचुनाव-2023 की मतगणना के रूझान एवं परिणाम निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप “वोटर हेल्प लाइन एप” पर उपलब्ध रहेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप गुगल प्ले स्टोर अथवा आईओएस से डाउनलोड किया जा सकता है। श्री गुप्ता ने शुक्रवार को मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा भी लिया और आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर में राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने यहां ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने श्री गुप्ता को मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। श्री गुप्ता ने यहां जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा। मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न कार्मिकों की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री गुप्ता ने मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के लिये बनायी गई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना तिथि को मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को भी पास जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष में राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उम्मीदवारों एवं उनके पोलिंग एजेंट्स को निर्वाचन आयोग से प्राप्त मतगणना संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने को कहा। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लिप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम और निर्वाचन सामग्री को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन मतगणना शुरू होने से 24 घंटे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सॉफ्टवेयर का उपयोग कर किया जाएगा। तीसरा और अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह पांच बजे भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इससे पूर्व प्रथम रेंडमाइजेशन मतगणना की तिथि के एक सप्ताह पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी की निगरानी में सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा चुका है। मतगणना परिसर के अंदर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए सभी मतगणना केन्द्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गयी है। मतगणना स्थल पर आयोग के पर्यवेक्षकों के अलावा किसी भी व्यक्ति को मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया कि 51 हजार 890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी। श्री गुप्ता ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी ‘मैंडेटरी वैरीफिकेशन‘ पद्धति को भी लागू किया जाएगा। इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^