राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर कोः चुनाव आयोग
11-Oct-2023 05:48 PM 4563
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (संवाददाता) चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के सुझाव के मद्देनजर राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर रखने की बुधवार को घोषणा की। आयोग ने एक बयान में कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से मिले सुझावों तथा मीडिया में 23 नवंबर के दिन विवाह के शुभ मुहुर्त और सामाजिक कार्यक्रमों के कारण आम लोगों को मतदान में भाग लेने में परेशानी से जुड़े मुद्दों को उठाए जाने के मद्देनजर राज्य में मतदान की तारीख में बदलाव का यह निर्णय लिया है। आयोग के अनुसार, इन सुझावों में कहा गया था कि 23 नवंबर को बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रमों के कारण मतदान पर असर पड़ सकता है। चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए संशोधित कार्यक्रमों के अनुसार, चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को गजट में प्रकाशित की जाएगी। नामांकन छह नवंबर तक किए जा सकेंगे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार नौ नवंबर तक नाम वापस ले सकेंगे। राज्य में 25 नवंबर को होने वाले मतदान की गणना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन दिसंबर को ही करायी जाएगी। चुनाव आयोग ने नौ अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चार अन्य राज्यों मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव कार्यक्रमों के साथ ही की थी। राजस्थान को छोड़कर, अन्य चारों राज्यों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^