राजस्थान विधानसभा चुनाव में सांय पांच बजे तक 68़ 24 प्रतिशत मतदान हुआ
25-Nov-2023 06:31 PM 9671
जयपुर 25 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं और सांय पांच बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार प्रदेश में सायं पांच बजे तक 68़ 24 प्रतिशत मतदाता अपने मतदान कर चुके थे। जिसमें सर्वाधिक 76़ 57 प्रतिशत मतदान जैसलमेर जिले में हुआ जबकि सबसे कम 60़ 71 प्रतिशत पाली में दर्ज किया गया। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 75़ 75 प्रतिशत, धौलपुर में 74़ 11, जालोर में 74़ 10 , प्रतापगढ़ में 73़ 56, झालावाड़ में 73़ 37, बारां में 73़ 12 बांसवाड़ा में 72़ 49, गंगानगर 72़ 09, बूंदी में 70़ 40, धौलपुर में 62़ 72, चुरु में 70़ 22 , चित्तौड़गढ़ में 69़ 68, भीलवाड़ा में 68़ 39, बाड़मेर में 69़ 98, जयपुर में 69़ 22, भरतपुर में 67़ 26, बीकानेर में 66़ 56, दौसा में 67़ 29, डूंगरपुर में 65़ 86, करौली में 65़ 12, नागौर में 66़ 73, सवाईमाधोपुर 65़ 73 एवं सिरोही में 63़ 62 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह अन्य जिलों में भी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। इससे पहले सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी के बाद बदलने की सूचना मिली और फतेहपुर शेखावाटी में पथराव में एक कांस्टेबल घायल सहित छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और एक घंटे बाद शाम छह बजे समाप्त होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^