राज्य के विकास के लिए भाजपा राज कायम करें: फडणवीस
14-Sep-2023 11:14 PM 4463
अजमेर 14 सितंबर ( वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आवाह्न किया है कि सभी मिलकर राजस्थान में भ्रष्ट कांग्रेस राज को उखाड़ फेंके और राज्य के विकास के लिए कमल का फूल खिलाकर भाजपा राज कायम करें । श्री फडणवीस आज अजमेर के केसरगंज चौराहे पहुंची भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राज्य की जनता गहलोत सरकार से संतुष्ट नहीं है । जो वायदे किये गये , वे साढ़े चार साल में भी पूरे नहीं किये गये । इस राज में जनता मंहगाई, गरीबी, बेरोजगारी से पीड़ित है । उनकी कोई सुननेवाला नहीं है । इसलिए अब ष् परिवर्तन ष् के अलावा कोई विकल्प नहीं , भाजपा की परिवर्तन यात्रा आपके दर पर है । यहां से संकल्प लेकर ऊठिये कि भाजपा को सत्ता में लाने के लिये एक - एक वोट कमल को जाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^