20-Jan-2022 09:52 PM
8579
उदयपुर 20 जनवरी (AGENCY) राजस्थान के खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप हम प्रकृति का बैलेंस बनाकर पर्यावरण संरक्षण का बनाए रखते हुए खनिज का अधिक से अधिक उपयोग कर सके, रोजगार बढ़े, व्यवसाय को बढ़ावा मिले और राजस्व की प्राप्ति हो।
श्री जैन भाया आज यहां मादड़ी स्थित उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में उदयपुर संभाग के माइंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जल्द आने वाली राज्य की खनन नीति को लेकर खनन व्यवसाय से जुड़े लोगों के सुझाव और प्रस्ताव मांगे गए। श्री जैन भाया ने कहा कि प्रकृति ने उदयपुर के साथ पूरे राजस्थान में अथाह खनिज संपदा दी है। उदयपुर संभाग में लाइमस्टोन, सिलिका, मार्बल ग्रेनाइट, रॉक फास्फेट, चांदी आदि की प्रचुर संभावनाएं है।
उन्होंने कहा कि सबका प्रयास हो कि मौजूद खनिज सम्पदा का समुचित उपयोग हो सकें। हमारी माइनिंग पॉलिसी में खनन व्यवसायियों की भावनाओं का पूरी तरह समावेश करने का प्रयास किया जाएगा। नियम-कायदों से हम सभी बंधे हुए हैं, नियमों के तहत खनन उद्योगों को जो भी रियायत या नियमों में छूट मिल सकती है, दी जाएगी।
श्री जैन भाया ने बताया कि नई खनन नीति के तहत हर संभाग में मिनरल की स्थिति एवं उपलब्धता के संबंध में चर्चा करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है जिसमें संबंधित पदाधिकारियों से रुबरु हो, सीधा संवाद हो और जो परेशानियां आ रही है उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।...////...