राज्यपाल झूठ बोलने को लेकर चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करें: शिअद
03-Jan-2022 08:02 PM 4911
चंडीगढ़, तीन जनवरी(AGENCY) शिरोमणि अकाली दल(शिअद) ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से राज्य के 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को कथित तौर पर धोखा में रखने को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। शिअद प्रवक्ता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री चन्नी ने कच्चे कर्मचारियों को यह कह कर धोखा दिया है कि उन्हें नियमित करने की उनकी सरकार की सिफारिश सम्बंधी फाईल राज्यपाल ने दबा कर रखी है जबकि फाईल मुख्यमंत्री कार्यालय में ही थी। यह वास्तव में स्तब्ध करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री ने कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर कथित तौर पर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि श्री चन्नी ने बयान जारी कर कहा था कि कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने सम्बंधी फाईल को राज्यपाल ने अगर मंजूरी नहीं दी तो वह धरने पर बैठ जाएंगे। जबकि सच्चाई यह है कि सम्बंधित फाईल उन्हीं के कार्यालय में पड़ी थी और वह स्वयं इसे दबा कर बैठे हुये थे। श्री चीमा के अनुसार यह सब उस समय किया जा रहा है जब राज्य की कांग्रेस सरकार यह जानती है कि अगले कुछ दिनों में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आचार संहिता लगने वाली है। राज्यपाल भी यह सब जानते हैं और ऐसे में उन्हें झूठ बोलने के लिये मुख्यमंत्री के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिये। “यह संवैधानिक नियमों का सरासर उल्लंघन है। राज्यपाल का सरकार से यह स्पष्टीकरण मांगे जाने से यह साफ है कि उसने इसी मुद्दे पर विधानसभा में पहले पारित किया गया विधेयक वापिस नहीं लिया है। इसका अर्थ यह है कि मुख्यमंत्री ने जानबूझ कर एक ही मुद्दे पर सदन में दूसरी बार विधेयक पारित कराया जबकि पहला विधेयक वापिस नहीं लिया गया था“। शिअद नेता ने कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर मीडिया में करोड़ों रूपये के झूठे विज्ञापन प्रकाशित किये जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि विज्ञापनों पर खर्च की गई यह राशि मुख्यमंत्री और कांग्रेस से ही वसूली जानी चाहिये। उन्हाेंने कहा कि इस समस्त प्रकरण पर श्री चन्नी को न केवल कच्चे कर्मचारियों से उन्हें नियमित करने की मंजूरी देने का झूठ प्रचारित करने को लेकर माफी मांगनी चाहिये वल्कि नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना चाहिये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^