राज्यसभा में नौ नये सदस्यों ने ली शपथ
21-Aug-2023 02:40 PM 4033
नयी दिल्ली 21 अगस्त (संवाददाता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित नौ सदस्यों ने साेमवार को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी। इन सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी के एस. जयशंकर, नगेंद्र राय, केसरी देव सिंह दिग्विजय सिंह झाला, बाबू भाई जयसंगभाई देसाई तथा तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदू शेखर राय, डोला सेन, प्रकाश चिक बारीक और सामीरुल इस्लाम शामिल है। श्री जयशंकर, श्री ब्रायन, श्री राय और सुश्री सेन फिर से निर्वाचित होकर सदन में आयें हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल पिछले दिनों समाप्त हो गया था। श्री जयशंकर ने शपथ ग्रहण करने के बाद एक ट्वीट में कहा कि वह गुजरात से निर्वाचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^