20-Jul-2023 05:01 PM
4447
मुंबई, 20 जुलाई (संवाददाता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरद पवार समूह) ने गुरुवार को मणिपुर में हिंसक भीड़ द्वारा दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के क्रूर कृत्य की कड़ी निंदा की।
राकांपा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता महेश तापसे ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनकी पार्टी ने इस तरह के जघन्य कृत्यों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और सरकार से देश भर में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर जारी मणिपुर महिलाओं का नग्न वीडियो ने देश भर के नागरिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है। सभी ने इस क्रूर कृत्य की निंदा की है।
राकांपा नेता एवं सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि समाज को महिलाओं के खिलाफ इस तरह के भयावह अत्याचारों पर मूक दर्शक नहीं बने रहना चाहिए। वह जिम्मेदार लोगों की शीघ्र पहचान और मुकदमा चलाने तथा उन्हें कानून के अनुसार कड़ी सजा देने की मांग करती हैं।
श्री तापसे ने सरकार को निर्णायक रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया। महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा की रक्षा एक अंतर्निहित मानव अधिकार है जिससे समझौता नहीं किया जा सकता है। हिंसा के ऐसे कृत्य न केवल हमारे समाज के नैतिक ताने-बाने को नष्ट करते हैं बल्कि वैश्विक मंच पर हमारे देश की छवि को भी धूमिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि रांकापा समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की वकालत करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है तथा सरकार, नागरिक समाज और बड़े पैमाने पर नागरिकों से महिलाओं के खिलाफ हिंसा एवं भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने का आग्रह करती है।
उन्होंने कहा कि केवल सामूहिक प्रयासों से ही हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं, जो लिंग की परवाह किए बिना अपने सभी नागरिकों की गरिमा, सुरक्षा और अधिकारों को बरकरार रखता है।...////...