03-Aug-2022 07:53 PM
4257
मुंबई, 03 अगस्त (AGENCY) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को महंगाई, बेरोजगारी और डालर के मुकाबले रुपये की कीमत में भारी गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
महाराष्ट्र राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने आरोप लगाया कि खराब आर्थिक स्थिति के कारण युवा निराश हैं।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने पिछले पांच साल में एक बार भी अपना सिलेंडर नहीं भरवाया, जबकि 7.67 करोड़ लाभार्थियों ने पांच साल में सिर्फ एक बार अपना सिलेंडर भरवाया है।
श्री तापसे ने कहा कि मंगलवार को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में की गई बढ़ोतरी एक साल में करीब नौवीं बढ़ोतरी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के पास गरीबों, आदिवासियों, किसानों और बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने का समय नहीं है।...////...