राकांपा ने सभी राजनीतिक दलों से महाराष्ट्र सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की
01-Nov-2023 09:30 AM 8648
मुंबई, 31 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (अजित पवार गुट) के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सभी राजनीतिक दलों से राज्य में मौजूदा अशांति का राजनीतिक लाभ नहीं उठाने का आग्रह किया और इस स्थिति में सरकार के साथ जिम्मेदारी से सहयोग करने की अपील की है। श्री तटकरे ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह राजनीति करने का सही समय नहीं है। उन्होंने बताया कि मराठा समुदाय को आरक्षण मिले इसके लिए राज्य सरकार युद्धस्तर पर विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार मराठों को ऐसा आरक्षण देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जो कानून की कसौटी पर खरा उतर सके। श्री तटकरे ने मराठा समुदाय के सदस्यों से शांतिपूर्वक विरोध करने और हिंसक तरीकों का सहारा न लेने का अनुरोध किया। इस बीच, छत्रपति संभाजीनगर में इसी तरह की एक घटना में, मराठा आरक्षण के समर्थन में सोमवार को हरसुल के पास कोलथानवाड़ी के एक 22 वर्षीय युवक ने पोखरी शिवार में एक पेड़ से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा मंगलवार सुबह हुआ। आक्रोशित भीड़ ने समुदाय को आरक्षण मिलने तक शव को नीचे उतारने से इनकार कर दिया। मृतक की पहचान कोलथानवाड़ी के शुभम अशोक गाडेकर के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि इस मामले में फुलंबरी पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^