राखी ने फैन्स से की ऐसी डिमांड, छूट गए पसीने
27-Mar-2022 03:28 PM 8264
नयी दिल्ली 27 मार्च (AGENCY) बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का हरफनमौला अंदाज सभी के दिलों को भाता है। राखी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर या कह जाती है, जिससे वह सूर्खियों में बनी रहती हैं। राखी ने इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर अपने फैन्स से कुछ ऐसी डिमांड कर दी है, जिससे सभी के पसीने छूट गए हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को राखी ने खुद शूट किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह कहती नजर आती हैं,“मेरी आईडी पर ये दिल मत भेजा करो यार। किडनी भेजो किडनी। आईफोन लेना है मुझे, भेजो जल्दी, नया वाला आईफोन 13 प्रो।” राखी के इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर फनी कमेंट्स भी दे रहे हैं। एक यूजर ने राखी को सुझाव देते हुए लिखा है,“सलमान खान से मांग लो, वह आपको एक नया आईफोन भेज देंगे।” दूसरे ने कमेंट किया है,“इतना पैसा कमाते तो हो आप और कितना चाहिए।” इससे पहले राखी ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वह हद से ज्यादा शॉर्ट ड्रेस पहन काउच पर बैठी पोज देती नजर आ रही थीं। कहने की जरूरत नहीं है कि लोगों को राखी का यह अंदाज भी काफी निराला लगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^