राम मंदिर के भूतल और प्रथम तल का निर्माण दिसंबर में होगा पूरा
20-Nov-2023 07:40 PM 6850
अयोध्या, 20 नवम्बर (संवाददाता) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण अगले वर्ष दिसम्बर तक पूरा होगा। तीन चरणों में हो रहे इस मंदिर के पहले चरण में भूतल व प्रथम तल का निर्माण इसी वर्ष दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अगले दिन से ही राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिये खुल जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा पर आम भक्तों को 48 घंटे रामलला का दर्शन नहीं हो पायेगा। सुरक्षित माहौल में उसके ऊपर के तलों पर निर्माण कार्य चलता रहेगा। राम मंदिर के भूतल के गर्भगृह में ही रामलला विराजमान होंगे। भूतल का काम पूरा हो चुका है। 166 स्तम्भों पर काम चल रहा है। भूतल पर लगने वाले 18 दरवाजों को लगाकर उसका ट्रायल हो चुका है। उन्हें उतारकर उस पर सोना जड़ऩे का काम हो रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^