24-Apr-2022 11:09 PM
6825
नैनीताल/काशीपुर 24 अप्रैल (AGENCY) पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का राम राज का सपना तभी पूरा होगा, जब पंचायतें सशक्त और आत्म निर्भर होंगी तथा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में श्री महाराज ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य 2030 के एजेण्डे की प्राप्ति में भी पंचायतों की महति भूमिका है। पंचायतें जितना अधिक सशक्त होंगी, सतत् विकास लक्ष्य के उद्देष्यों को हासिल करने की राह उतनी ही आसान होगी। गांवों के विकास के माध्यम से ही पूरे देश का विकास सम्भव है।
उन्होंने कहा कि 73वें संविधान संशोधन के जरिये ही पंचायतों को संवैधानिक दर्जा देते हुए उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास की योजनाएं बनाने का अधिदेश प्राप्त हुआ है। साथ ही लोकतांत्रिक इकाई के रूप में ग्राम सभाओं को रखा गया है। संशोधन के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रणाली अस्तित्व में आई है तथा पंचायतों को स्वायत्तशासी निकाय के रूप में मान्यता मिली है।
इसके अलावा भारतीय संविधान में 11वीं अनुसूची के रूप में 29 विषयों को जोड़ा गया हैै जिसके अनुसार पंचायतों को व्यवस्थित करने के लिए राज्य कदम उठाएगा और उन्हें उन आवश्यक शक्तियों और अधिकारों से विभूशित करेगा जिससे कि वे शासन की इकाई की तरह कार्य करने में सक्षम हों।
राष्ट्रीय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के अन्तर्गत राज्य की 05 ग्राम पंचायतों औरंगाबाद (हरिद्वार), मंजियाली (उत्तरकाशी), कोठार (पौड़ी गढ़वाल), पेंसर (उत्तरकाशी) एवं ग्राम पंचायत केदारावाला (देहरादून) तथा राज्य की 02 क्षेत्र पंचायतों प्रतापनगर एवं पुरोला तथा जिला पंचायत देहरादून को वर्ष 2022 के लिए पुरस्कृत किया गया।
साथ ही ग्राम पंचायत केदारावाला, देहरादून को बाल हितैशी ग्राम पंचायत पुरस्कार एवं नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार तथा ग्राम पंचायत मंजियाली जनपद उत्तरकाशी को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया।...////...