राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म फ़ौजा का हिंदी रीमेक बनायेंगे राज शांडिल्य और विमल लाहोटी
26-Nov-2024 02:08 PM 3945
मुंबई, 26 नवंबर (वार्ता )प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने इस साल तीन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली सिनेमाई कृति “फ़ौजा” के हिंदी रीमेक अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कथावाचक फिल्म्स के तहत बनाया जाएगा। फ़िल्म “फ़ौजा”, जिसे अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सराहा गया है, ने देशभर के दर्शकों के दिलों को छू लिया। साहस, देशभक्ति और मानवता जैसे विषयों पर आधारित यह फिल्म अब हिंदी रीमेक के जरिए और भी व्यापक दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है।राज शांडिल्य ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा,हिंदी सिनेमा में ‘फ़ौजा’ लाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह असाधारण साहस और भावनाओं की कहानी है, जिसे बड़े दर्शक वर्ग के सामने लाया जाना चाहिए। मेरी कोशिश होगी कि मैं मूल फिल्म की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक ऐसा संस्करण तैयार करूं जो हिंदी भाषी दर्शकों और उससे आगे तक गूंजे।”निर्माता विमल लाहोटी ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने कहा,‘फ़ौजा’ के हिंदी रूपांतरण का निर्माण करना हमारे लिए एक अद्भुत अवसर है, जिससे हम एक ऐसी कहानी को फिर से प्रस्तुत कर सकें, जिसने पहले ही अनगिनत जीवन को छुआ है। हमारा लक्ष्य एक ऐसी सिनेमाई प्रस्तुति देना है जो मूल फिल्म के साथ न्याय करे और इसमें नए आयाम जोड़कर व्यापक दर्शकों को लुभाए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^