राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के स्थापना दिवस पर मोदी ने दी बधाई
16-Oct-2023 07:12 PM 1451
नयी दिल्ली 16 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा गारद कर्मियों को बल के 39 वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने कर्तव्यपालन में दृढता , राष्ट्र के प्रति गहरे प्रेम और अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले बल के सभी शूरवीरों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“ एनएसजी के सभी कर्मियों को बल के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं। एनएसजी के जांबाजों ने अपने आपको दृढता के साथ विशिष्ट शक्तिपुंज के रूप में स्थापित किया है, ये जांबाज विभिन्न खतरों से हमारी रक्षा कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर, मैं बल के सभी बहादुर कर्मियों की सराहना करता हूं, जिन्होंने कर्तव्य के दौरान दृढता, राष्ट्र के प्रति गहन प्रेम और अदम्य साहस का परिचय दिया।” केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बल ने अपने ध्येय वाक्य ‘सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा’ की कसौटी पर खरा उतरते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को अभेद्य बनाया है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वह देश की रक्षा करते हुए प्राणों की बाजी लगाने वाले सभी जांबाजों को श्रद्धंजलि अर्पित करते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के महानिदेशक एम ए गणपति ने भी बल के सभी कर्मियों को शुभकामनाएं दी और उनसे राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^