राठौड़ ने किया झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क
18-Oct-2023 08:23 PM 8755
जयपुर 18 अक्टूबर (संवाददाता) पूर्व केन्द्रीय मंत्री, सांसद एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बुधवार को अपने चुनाव क्षेत्र जयपुर के झोंटवाड़ा में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया। श्री राठौड़ ने मंगलम सिटी में चुनाव प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम में आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परवरिश और मार्गदर्शन दोनों आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में आज देश लगातार प्रगति कर रहा है, दुनिया में भारत का मान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पांच साल देखे हैं जिसमें युवा, किसान, महिला सहित समाज का हर वर्ग त्रस्त रहा और मोदी सरकार के सेवा और सुशासन के दस साल भी देखे है, इसलिए देश की मजबूती के लिए भाजपा को मजबूत बनाना आवश्यक है। कर्नल राठौड़ ने कहा “प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से उन्हें जनता की सेवा करने का भी अवसर मिला है। प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में लगातार देश की सेवा कर रहे हैं, मुझे उनके अनुयायी के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है।” उन्होंने कार्यक्रम के दौरान देश हित में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने क्षेत्र के वैशाली नगर, उत्तराखंड समाज के साथ रावत कॉलेज, एक्स सर्विस मैन के साथ उनके कार्यालय पर, मंगलम सिटी, हाथोज, निवारु रोड पर जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^