‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का प्रीमियर जल्द होगा रिलीज
19-Dec-2023 11:12 PM 5410
मुंबई, 19 दिसंबर (संवाददाता) कलर्स सिनेप्लेक्स 24 दिसंबर को रात आठ बजे बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पेश करेगा।हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित, रोमांस ड्रामा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नेतृत्व रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी के साथ-साथ तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग ने किया है।करण जौहर द्वारा निर्देशित, ब्लॉकबस्टर एक आधुनिक प्रेम कहानी है, जो पुराने शब्दों की प्रेम कहानी पर आधारित है। यह एक उत्साही पंजाबी रॉकी और एक तेजतर्रार बंगाली पत्रकार रानी की कहानी है, जो प्यार में पड़ जाते हैं और एक-दूसरे के संस्कृति को अपनाने के लिए एक दूसरे के परिवार के साथ रहने का फ़ैसला करते हैं।‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के विश्व टेलीविजन प्रीमियर पर अपने विचार साझा करते हुए करण जौहर ने कहा,“रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी ने सात साल बाद सिनेमाघरों में मेरी वापसी को चिह्नित किया और इसे मिले सर्वसम्मत प्यार से मैं दंग रह गया।” कलर्स सिनेप्लेक्स पर इसका विश्व टेलीविजन प्रीमियर अविश्वसनीय सितारों - धर्मेंद्र जी, जया बच्चन जी, शबाना आजमी जी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ दिखाया जाएगा।उन्होंने कहा,“प्रीतम दा और अमिताभ भट्टाचार्य की टीम ने इस एल्बम के लिए शानदार ट्रैक बनाए हैं।’’रणवीर सिंह ने कहा,“थियेट्रिकल रिलीज के दौरान फिल्म का स्वागत जबरदस्त था, और अब, जब यह कलर्स सिनेप्लेक्स पर विश्व टेलीविजन प्रीमियर के साथ लाखों लोगों के घरों तक पहुंच गई है, तो मैं काफी रोमांचित हूँ।”आलिया भट्ट ने कहा,“क्रिसमस साल के मेरे पसंदीदा समय में से एक है और मैं अपने सभी प्रशंसकों के साथ इसे मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं सोच सकती। यह मौसम खुशी, प्यार और एकजुटता का है और यही हमारी फिल्म है' 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और जैसा कि यह कलर्स सिनेप्लेक्स पर अपना विश्व टेलीविजन प्रीमियर कर रहा है, मुझे आशा है कि यह दर्शकों को काफ़ी पसंद आएगा।”वायकॉम18 के हिंदी मूवीज क्लस्टर के बिजनेस हेड रोहन लावसी ने कहा,“हमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^