रायबरेली में सड़क हादसे में दो मरे,दो घायल
05-Dec-2023 06:24 PM 4824
रायबरेली 05 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के भदोखर इलाके में रोडवेज की बस की चपेट में आकर दो मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मनेहरु गांव के पास देर रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब किसी समारोह में शिरकत कर लौट रहे भदोखर थाना क्षेत्र निवासी अनिल कुमार (26) और जगतपुर क्षेत्र निवासी अभिषेक (25) मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे कि रायबरेली डिपो की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार अश्विनी (33) और अमन (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल बाइक सवार की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ रेफर किया गया है दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^