02-Sep-2023 03:32 PM
2763
सलालाह, 02 सितंबर (संवाददाता) भारत ने मोहम्मद रहील के दम पर एशियाई पुरुष हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर के सेमीफाइनल में शनिवार को मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रहील (नौवां, 16वां, 24वां, 28वां मिनट) ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत के लिये चार गोल किये। मनिंदर सिंह (दूसरा मिनट), पवन राजभर (13वां मिनट), सुखविंदर (21वां मिनट), मनदीप मोर (22वां मिनट), जुगराज सिंह (23वां मिनट) और गुरजोत सिंह (29वां मिनट) ने भारत की जीत में एक-एक गोल का योगदान दिया।...////...