13-Dec-2022 07:37 PM
3343
बेंगलुरु 13 दिसंबर (संवाददाता) तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का जन्मदिन बेंगलुरु के एक सरकारी स्कूल में अनोखे अंदाज में मनाया गया। बच्चों को किताबें और केक बांटकर अभिनेता रजनीकांत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।
रजनीकांत सोमवार को 72 साल के हो गए और उन्हें मशहूर हस्तियों, फिल्म बिरादरी, राजनेताओं और कई अन्य की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें मिलीं।
दरअसल रजनीकांत ने बेंगलुरु के गवीपुरम में स्थित गवर्नमेंट हायर प्राइमरी स्कूल में अध्ययन किया था। उसी स्कूल ने कर्नाटक रजनीजी सेवा समिति के साथ मिलकर सोमवार को स्कूली बच्चों के लिए एक विशाल केक, मिठाई, किताबों और बहुत सारी नोटबुक की व्यवस्था की थी।
समिति के सदस्यों के साथ स्कूल के अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को केक काटकर और बच्चों के साथ इस अवसर का जश्न मनाते देखा गया। बच्चों ने मिठाई, किताबें और नोटबुक के साथ-साथ केक का भी आनंद उठाया जिसपर लिखा था,“हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार रजनीकांत।”
‘थलाइवा’, ‘थलापथी’ और इसी तरह की अन्य उपाधियों से पुकारे जाने वाले, रजनीकांत अपने अभिनय करियर के लिए काफी लोकप्रिय, प्रसिद्ध और सम्मानित हैं। वह फिल्मों में पिछले पांच दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और यहां तक कि बांग्ला जैसी भाषाओं की 160 फिल्मों में काम किया है।
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सचिन तेंदुलकर, ममूटी, धनुष और कई अन्य हस्तियों ने अभिनेता को उनके जन्मदिन पर बधाई देने और अपनी इच्छाओं को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। राजनीति एवं सामाजिक कार्याें से जुड़े कई अन्य लोगों ने भी उन्हें याद किया और बधाईयां दीं।...////...