राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने झाड़ू लगाकर की 'सेवा पखवाड़े' की शुरुआत
17-Sep-2025 12:00 AM 528

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सिटी पार्क में झाड़ू लगाकर 'सेवा पखवाड़ा' की शुरुआत की है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (PM Modi Birthday) के अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बीजेपी शासित राज्यों में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) शुरू किया गया है. यह अभियान 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका मकसद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पब्लिक वेलफेयर स्कीम का पूरा लाभ पहुंचाना है.

सिटी पार्क में सफाई से शुरुआत
आज से 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलने वाले 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सिटी पार्क में सफाई करके किया. इस मौके पर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता भी श्रमदान कर रहे हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में कई और भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविर जैसे कई आयोजन शामिल हैं.

'शहर चलो' और 'ग्रामीण सेवा शिविर' अभियान
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 'शहर चलो अभियान' के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, रिपेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जाएगा. वहीं, 'ग्रामीण सेवा शिविरों' के जरिए गांव-गांव में हर नागरिक को सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^