राजस्थान D.El.Ed की परीक्षा इस तारीख से होगी
19-Aug-2021 02:35 PM 2572
राजस्थान शिक्षा विभाग ने D.El.Ed प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है. शिक्षा विभाग ने बताया कि परीक्षा 2 सितंबर से होगी. जिसमें प्रथम वर्ष की परीक्षा 13 सितंबर तक और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 11 सितंबर तक होगी. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार द्वितीय वर्ष की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जबकि प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थी, परीक्षा के लिए 19 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, इसके लिए फीस, 21 अगस्त तक जमा होगी. जिसके 10 दिन बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 31 अगस्त को प्री डी.ईएल.एड परीक्षा का आयोजन होगा. D.El.Ed. Exam 2021: परीक्षा शेड्यूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार द्वितीय वर्ष के लिए पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा, छठा, सातवां, आठवां, और नौवां पेपर क्रमशः 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. वहीं प्रथम वर्ष के लिए पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवा, छठा, सातवां, आठवां, नौवां और दसवां पेपर क्रमशः 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 13 सितंबर को होगा. विज्ञापन नहीं होगी कोई नेगेटिव मार्किंग D.El.Ed पाठ्यक्रम में संस्कृत, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, हिंदी में मानसिक क्षमता, शिक्षण योग्यता और भाषा क्षमता जैसे विषय शामिल हैं. बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, राजस्थान प्री डी.ईएल.एड. परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले जारी किया जाएगा. education..///..rajasthan-d-el-ed-exam-will-be-held-from-this-date-312211
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^