राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन परिसर में नवनिर्मित चार अधिकारी आवासों का लोकार्पण किया। लोकार्पित आवासों में 2 ई-टाइप, 1 डी-टाइप और 1 सी-टाइप आवास शामिल हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखबीर सिंह एवं राजभवन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।