10-Aug-2025 09:47 PM
4647
रायसेन, 10 अगस्त (संवाददाता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि भारत का विकास हर बाधा को पार करते हुए और तेजी से होगा। इसे कोई भी बाधा नहीं रोक सकती।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के उमरिया में 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बीईएमएल रेल हब फोर मैन्यूफैक्चरिंग इकाई (ब्रह्मा) की आधारशिला रखते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर इस बात का प्रमाण है कि भारत स्वदेशी शक्ति से अपने दुश्मनों को परास्त करने में सक्षम है।'
श्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘कुछ लोग हैं जो भारत की तेज़ विकास गति से खुश नहीं हैं। वे सोचते हैं ‘सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेज़ी से कैसे बढ़ रहा है’ और कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि दुनिया उन्हें न खरीदे। लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहता हूं कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती।’ श्री सिंह यहां परोक्ष रूप से डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का जिक्र कर रहे थे।
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में और तेजी गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। रक्षा मंत्री ने पिछले दशक में देश की आर्थिक वृद्धि और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर प्रकाश डाला और बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था लगभग 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन वाली सरकार अर्थव्यवस्था को और भी तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त किया।
रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पादन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि देश अब 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर जोर देकर कहा कि भारत की निर्णायक प्रतिक्रिया ने एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है कि देश अब अपनी अखंडता और संप्रभुता पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आगे कहा, ‘हम किसी को उकसाते नहीं हैं, लेकिन जो हमें उकसाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।‘
ऑपरेशन सिंदूर को भारत की आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का प्रतीक बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों ने स्वदेशी हथियारों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया, जिसने इस ऑपरेशन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘भारत इस मुकाम तक केवल इसलिए पहुँच पाया क्योंकि देश ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया था।‘
रक्षा क्षेत्र में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए, श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत न केवल अपनी धरती पर उपकरण बना रहा है, बल्कि मित्र देशों की सुरक्षा जरूरतों को भी पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा रक्षा उत्पादन और निर्यात अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है और रिकॉर्ड आँकड़े प्राप्त कर रहा है। यह नए भारत का नया रक्षा क्षेत्र है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक रक्षा उत्पादन बढ़कर 1.51 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गया और रक्षा निर्यात 23,622 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है।...////...