रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने किया वीरता पुरस्कार विजोताओं पर डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन
20-Jan-2022 09:41 PM 4010
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (AGENCY) रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने गुरुवार को वीरता पुरस्कार पोर्टल पर एक संवाद-सक्षम डिजिटल संग्रहालय का उद्घाटन किया जिसमें वीरता पुरस्कार विजेताओं की प्रतिबद्धता तथा बलिदान की कहानियों को एक अभिनव और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप में एक साथ रखा गया है। रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस डिजिटल संग्रहालय में 3-डी वॉक थ्रू एक्सपीरियंस, गैलरी बिल्डिंग, लॉबी, वॉल ऑफ फेम, वॉर मेमोरियल का दर्शन, वॉर रूम, रिसोर्स सेंटर, सेल्फी बूथ और प्रदर्शन उपकरण आदि शामिल हैं। इसे रक्षा मंत्रालय, सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लिकेशन एंड जियो-इंफॉर्मेटिक्स ने मिलकर तैयार किया है। यह संग्रहालय स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रमों का हिस्सा है। इस अवसर पर रक्षा राज्यमंत्री भट्ट ने रक्षा मंत्रालय के एसआईडीएम और अन्य हितधारकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्चुअल म्यूजियम राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के उन बहादुरों के योगदान का सम्मान करेगा और उनकी विशेष कहानियों को लोगों तक पहुंचाएगा। श्री अजय भट्ट ने कहा कि सैनिक प्रेरणास्रोत होते हैं, जो युवा पीढ़ी को देशभक्ति का संदेश देते हैं और उन्हें सफलता के मार्ग पर ले जाते हैं। इस अवसर पर रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने वीर गाथा परियोजना का विशेष उल्लेख किया, जो वीरता पुरस्कार पोर्टल तथा शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह, 2022 के हिस्से के रूप में रक्षा मंत्रालय की पहलों में से एक है। देश भर के आठ लाख से अधिक छात्रों ने इस पहल में भाग लिया तथा निबंधों, कविताओं, रेखाचित्रों एवं मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया। इस कार्यक्रम में वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार, थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती और एसआईडीएम के अध्यक्ष एस.पी. शुक्ला ने भी भाग लिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^